-->
 Drawing prectice kese kare  जानिए इस blog में कुछ आसान tips drawing prectice के

Drawing prectice kese kare जानिए इस blog में कुछ आसान tips drawing prectice के

कैसे एक beginners drawing students अपनी drawing को ठीक कर सकता है इन आसान तरीको से अपनी drawing prectice कर सकते है 


हेलो दोस्तों आज हम इस blog में जानेंगे कि आपको drawing में prectice कैसे करनी है किस जगह आपको prectice करनी चाहिए किस तरह pencil या किसी charcoal का use करना है आपको prectice  करके किस तरह अपनी line को ठीक कर सकते हो ज्यादा से ज्यादा prectice कर के कुछ drawing students अच्छा work कर सकते है कुछ students क्या करते हैं prectice करना ही नहीं जानते की prectice करते कैसे हैं इसी topic  को लेकर आज मैं आपके पास आया हूं कि आपको किस तरह करना है कैसे करनी है तो आगे पड़ते की क्या ओर कैसे करना है ।


हमें drawing Prectice क्यों करनी चाहिए |


         हमें prectice इसलिए करनी चाहिए क्योंकि जिस तरह कि आप prectice करते हैं आपको अपनी drawing करने में उतनी आसानी होती है जितनी आप prectice करते हैं आपकी line सीधी होंगी आपकी पेंसिल चलाने की technique improve होगी और आप जल्दी से किसी भी चीज को copy कर पाएंगे अपनी drawing पर इसलिए हमें प्रेक्टिस करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए अगर आप अपनी ड्राइंग को अच्छा करना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें किस तरह प्रैक्टिस अपनी ड्राइंग के लिए करनी चाहिए हम क्या करते हैं बिना यह जाने की प्रैक्टिस कैसे करते हैं ड्राइंग करने लगते हैं और कुछ time बाद हमारा जो रिजल्ट आता है वह O आता है इसलिए क्योंकि हम गलत तरीके से प्रैक्टिस करते हैं और उसी की वजह से हमारे ड्राइंग जल्दी improve और अच्छे नहीं हो पाती है 

तो आप अपनी drawing prectice इस तरह से कर सकते है ।


आप Drawing Prectice कैसे करें  


              Prectice करने के लिए आपको ऐसी जगह जाना होगा जहां पर आपको अपने मतलब के drawing दिखाई देती है अगर आप free line drawing कि prectice करना पसंद करते हैै 

तो  आप रेलवे स्टेशन जा सकते हैं metro station  जा सकते हैं 

बाजार जा सकते हैं सब्जी मंडी जा सकते हैं

इस तरह की जगह पर जाने से हमें आस पास की चीजें ज्यादा draw करने के लिए मिलती है जिससे हमारे drawing और भी अच्छी होती है और किसी ऐसी जगह जाते हैं landscape drawing के लिए आपको किसी खाली जगह जाना होगा जहां आपको grass , tree , cloud etc इस तरह की चीजें दिखाई देती है animal दिखाई देते हैं अगर आपको  geometrical shape drawing prectice करनी है तो आप किसी लोहे वाली जगह या कबाड़़ की जगह जा सकते हैं तो इस तरह की जगह पर जाकर आप एक अच्छी drawing prectice कर सकते है


हम drawing Prectice में किस तरह के tool का use करें 

      एक अच्छी drawing prectice के लिए अलग-अलग tools का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप अपनी drawing को ruffly prectice के लिए use कर रहे हैं तो आप अलग tools का यूज़ करते हैं अगर professional drawing की प्रैक्टिस करते हैं तो आप अलग tools का इस्तेमाल करते हैं तो जिस तरह कि आप drawing करते हैं उस तरह का आपको tools use करना होता है हम free hand drawing की बात करें तो हम  vine charcoal का use करके एक अच्छी drawing prectice   कर सकते क्योंकि एक तो वह बहुत soft होती है  और आप normal pencil का इस्तेमाल कर सकते हो अपने according आप जिस तरह की line की drawing या shading चाहिए  तो आप prectice कर सकते हो तो आप आसानी से इस तरह के normal tools से काफी अच्छा कर सकते हो ।

    



किस समय और किस तरह की drawing prectice करे


      अलग-अलग समय के हिसाब से हमारी ड्राइंग prectice होती है अगर आप देखे तो अलग समय पर हम अलग तरह की drawing prectice कर सकते हैं वह भी काफी आसानी से समझ कर , अगर मैं किसी सामने वाले की style या उठने बैठने की  कॉपी करनी है तो light effect का भी काफी ध्यान रखते उस चीज की prectice करते हैं जिससे हमारे results काफी अच्छे भी आते हैं और काफी बुरे भी आते हैं  तो समय के हिसाब से भी हमें ड्राइंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे काफी अच्छी रिजल्ट  मिलते है ।


सुबह के समय drawing prectice करना 


        अगर आप देखेंगे कि सुबह के समय जब भी हम prectice करते हैं तो हमें जो light effect हमारे सामने वाले subject पर जो light मिलती है वह काफी soft और natural type में होती है मतलब कि हमें ना उसमें dark shading देखने को मिलती है ना ज्यादा light देखने को मिलती है एक perfect line और shading के साथ हमें अपने सामने वाला product दिखाई देता है चाहे वह एक bowl हो या कोई pot या कोई व्यक्ति खड़ा हो तो हमें काफी  आसान होता है उसकी line को ओर shape को समझना जो एक prectice में अच्छी होती है अगर आप मॉर्निंग में करते हैं तो आपको फर्क दिखाई देगा अपनी drawing में ।


Afternoon के समय drawing prectice करना 


     इस समय prectice करने का यह फायदा होता है कि हम जो drawing कर रहे होते हैं सामने चीजों को देखकर बना रहे होते हैं उस पर जो sun light पड़ती है वह हमें  सिखाती है कि हमें कहां light drawing और कहां dark drawing रखना चाहिए तो वह चीज हमें इस टाइम में सीखने को मिलती है जो आप morning में नहीं सीख सकते हैं इसलिए हमे afternoon में भी drawing prectice करनी चाहिए drawing की sunlight  का वह चीज आप देखेंगे कि अपनी ड्राइंग के अंदर कि आपको कहां line आ रही है और कहां लाइन आपको draw नहीं करनी है ।


Night के समय drawing prectice करना


           जैसा कि हमने देखा morning के समय आपको क्या सीखने को मिलता है और aftrenoon मे आपको क्या सीखने को मिलता है इसी तरह night के समय मैं भी आपको अलग ही सीखने को या देखने को मिलेगा वह कैसे night के समय क्या होता है आपकी जो सामने कुछ भी रखा होता है pot या कोई glass रखा होता है तो उस पर जो  shading जो आती है अंधेरा जो लगता है उसको पर वह आपको drawing prectice करना सिखाता है कि आपको किस जगह पर किस तरीके shading या line draw करनी है वह चीज आप night के समय ही देख सकते हैं और उससे आप काफी अच्छी अपनी shading की prectice कर सकते हैं अपने आगे की आने वाली drawing के अंदर ।



 तो यही फायदे हैं इन सब चीजों के सीखने के इसी तरह आपको अपनी drawing prectice beginners कर सकते है ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है इस आसान तरीके से आप अपनी ड्राइंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं जो आपके लिए काफी helpful trick होगा और आपको काफी फायदा मिलेगा इस तरह से  करने से






0 Response to " Drawing prectice kese kare जानिए इस blog में कुछ आसान tips drawing prectice के"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

adz