What is a Waterbrush or isse kese use kare
हेलो मेरे प्यारे artist आपको ये तो पता ही होगा कि art field में अलग अलग तरह के tools कि जरूरत पड़ती रहती है ओर उन सभी tools कि मदद से आप अच्छे अच्छे artwork बना भी सकते है ओर उन सभी tools की जानकारी होना ये सबसे बड़ी बात है जो आपको drawing या painting बनाने में ज्यादा सहायता देती है तो इसी सब को ध्यान में रखते हुए आप सभी के लिए में इस तरह के blog लाता रहता हूं तो चलिए जानते है आज एक ओर tool के बारे में मेरे साथ ।
Waterbrush क्या है
जैसा आप जानते है कि आज कल सबसे ज्यादा art बनाई जाती है ओर हर किसी को brush चलाना काफी कठिन हो जाता है जिस वजह से कोई painting या अच्छी drawing करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ओर यही कारण है कि painting खराब हो जाती है तो इसी बात को ध्यान में र खते हुए आप सभी के लिए ये waterbrush market में availeble है तो आप इन brush की help से अच्छी drawing कर सकते है ।
ये waterbrush आपकी काफी help करता है use करने में भी आसान है और इसके अंदर आपको पानी का भी option मिलता है जो आप अपने अनुसार इस brush को चला सकते हो ।
Waterbrush के size
जिस तरह से painting brush के size आते है उसी तरह से waterbrush के भी size आते है जो अलग अलग काम के लिए प्रयोग में लाए जाते है जिस वजह से अलग अलग line के अनुसार आप drawing में इस्तेमाल कर सकते है
इसमें आपके 4 round brush ओर 4 flat brush मिलते है एक packet में हर shop पर अलग अलग प्रकार के packe आपको दिखने को भी मिलेंगे single brush भी आपको मिल जाएगा आसानी से ओर इन size के कारण ही इनको इस्तेमाल करने में ओर भी आसान हो जाता है
Waterbrush coloring
हर brush का अपना size है जिसमें वह अलग अलग shape में चलता है round brush अलग line draw करती है तो flat brush अलग line जैसा आप फोटो मैं देख सकते है तो उसी के हिसाब से आपको brush से drawing करनी है
Waterbrush से calligraphy
आज कल calligraphy काफी चर्चा में है जिसके लिए हम painting brush का इस्तेमाल करते है तो उसी तरह आप इस brush का ओर भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है ओर इससे की गई calligraphy काफी सुंदर लगती है वो इसलिए एक तो ये brush आपके पूरी तरह से cantrol में रहता है ओर इसमें water का option होने के कारण आपको बार बार पानी में brush को touch करने की जरुरत भी नहीं होती है इसलिए आप इससे fonts writing के लिए use करे तो ज्यादा अच्छा है ।
Waterbrush with watercolor
बात करें रंगो की जो इस brush में आप use कर सकते है तो में आपको बता दू कि इसमें हम वहीं colour use कर सकते है जो dry colour ना हो क्योंकि इसके अंदर water होता है जो colour को mix करने के लिए काफी अच्छा है watercolor आप इस brush से काफी अच्छा work कर सकते है जैसा आप जानते है watercolor नाम से ही water वाले होते है तो इस brush में भी water होता है तो काफी अच्छी drawing or painting आप बना सकते है तो आप watercolor में इस brush का use करे ।
Waterbrush with crayon colour
आपने बहुत कम देखा होगा कि cryon color में water mix करके drawing बनाई हो ओर होता भी नहीं ओर ना ही कोई सोचता है कि cryon with water केसे होगा इसलिए सब cryon colour को normal तरीक़ से ही प्रयोग मैं लाते है तो आपको बता दू कि waterbrush से आप cryon कलर को भी mix करके एक अच्छी drawing बना सकते है ओर ये काफी अच्छा option भी है ये brush colour को observe कर लेता है इसलिए ये अच्छा है ।
THANK YOU FOR READ THIS CONTENT
तो ये थी मेरी तरफ से आप सभी के लिए थोड़ी सी knowledge जो मैंने आपको share कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी को समझ आ गया होगा की waterbrush का work क्या ओर ये काम केसे करता है
अगर आपको अपनी तरफ़ से कुछ पूछना हो तो आप मुझे बता सकते है में उस topic पर भी आपके लिए ब्लॉग लिख दूंगा ।
0 Response to "What is a Waterbrush or isse kese use kare "
Post a Comment