-->
Best charcoal chalk for drawing

Best charcoal chalk for drawing

 Best charcoal chalk for drawing 



           आज हम बात करने वाले हैं charcoal के बारे में किस तरह की drawing के अंदर charcoal use होती है ओर वह काफी different-different types में available होती है वैसे तो market में काफी सारी ये आपको soft और hard में मील जाएंगी । और जिस प्रकार आपको charcoal drawing करनी होती है उसी प्रकार से लेनी भी चाहिए । आज इसी के अंदर जानेंगे कि किस तरह की charcoal आपको use करनी चाहिए किस तरह के drawing के अंदर या किस तरह की sketching में use करनी चाहिए और use करने का तरीका आपको आना भी चाहिए अगर आप एक अच्छी drawing सीख रहे हैं तो आपको charcoal का पता होना जरूरी है क्योंकि आज के time में portrait sketch की काफी value बढ़ गई है उसमें सब beginners artist को यह पता होना चाहिए कि यह क्या है और क्या फायदे हैं किस तरह use करना चाहिए तो वही जानेंगे इस blog के अंदर तो आगे जान लेते है 


∆ Vine Charcoal या Willow Charcoal क्या होता है 



           Vine charcoal एक प्रकार की black colour की chalk होती है जिसे हम willow charcoal भी कह सकते हैं और यह chalk एक प्रकार से काफी soft और हल्की होती है और यह आपको black कलर की shading देती है इसको चलाने मै काफी easy होता है और सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है drawing में ।


Vine charcoal का प्रयोग ।



          इस chalk का प्रयोग ज्यादातर drawing की line prectice के लिए भी किया जाता है जिस तरह आप canvas पर आप कोई भी line draw करते हैं तो वह erase नहीं हो पाती है जिस कारण ज्यादातर artist vine charcoal का प्रयोग करते हैं जो erase करने में भी काफी easy होती है और इसको अपने still life drawing इन सभी में use किया जाता है और इसको काफी softly भी रखा जाता है 


∆ Compressed Charcoal क्या होता है



            यह Charcoal एक तरह से stick की तरह होती है और यह थोड़ी Hard होती है इसमें काफी dust निकलता है मतलब अगर आप इसको छूते हैं तो आपके fingers पर पकड़ने के बाद ही black colour की dust आपके हाथों में आ जाएगा और यह चलने में थोड़ी hard होती है मतलब इस charcaol को आप हल्का से भी press करते है तो ये आपको ये black shade देता है जिसको आप normal erasers से  इतनी जल्दी ruff नहीं कर सकते । 


Compressed Charcoal का प्रयोग ।



        इस charcoal का प्रयोग ज्यादातर artist black shades के अंदर या किसी भी dress , hair को black करने के लिए किया जाता है और इसको erase करने के लिए normal eraser में काफी pressor करना पड़ता है इसलिए इसको erase करने के लिए electric eraser का use करते हैं अगर आप कोई  black colour की shading की drawing कर रहे हैं तो आपको compressed Charcoal का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपको proper ब्लैक कलर की shading charcaol देती है इसको easy तरह use करने से ही काफी black colour के high shading आपको मिलती है जो आपकी काफ़ी help करती हैं । ओर इस charcaol को आप finger से भी shade कर सकते हो। 


∆  Charcoal Pencil क्या होती है ।



                            बात करें Charcoal pencil की तो यह एक प्रकार से normal pencil की तरह ही होती है जिसके ऊपर wood की एक layer होती है जिससे आपके हाथ गंदे नहीं होते हैं पर इसके अंदर जों Pencil lead होती है वह charcoal की बनी होती है जिस कारण इसे charcoal pencil कहा जाता है यह पेंसिल अलग-अलग shades में available होती है जैसे soft pencil , medium pencil , hard pencil etc .


Charcoal
 Pencil का प्रयोग



                  इसके प्रयोग की बात करे तो इसे use करने में भी काफी easy होता है इस charcaol pencil का ज्यादातर इस्तेमाल जो होता है  वह किसी portrait के hair बनाने में  या किसी drawing की outline करने में या आपके eyes, nose इस तरह की shading देने में और इस तरह के छोटे-छोटे points को cover करने के लिए ज्यादातर black soft और का use किया जाता है hard pencil और medium pencil अच्छी आपको shading  नहीं देती है drawing के अंदर जितना soft pencil आप को remove करने में help मिलती है इसलिए सबसे ज्यादा charcoal pencil का प्रयोग किया जाता है 


∆ White charcoal क्या है 



     यह एक सफेद रंग में होती है जिस तरह काले रंग की charcoal आप यूज करते हैं अपनी drawing को shade देने के लिए उसी तरह से यह white charcaol आप को highlight करने के लिए help करती है अगर आपको light Shading देनी है या light effect देना है तो आपको white charcaol की help लेनी होती है जिस कारण आपके drawing काफी attractive और अच्छी लगती है ओर ये चलने में भी soft होती है ।


White charcoal का प्रयोग



                White Charcoal का प्रयोग ज्यादातर artist अपनी drawings को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं अगर आप किसी भी portrait या किसी भी sunlight कि या mix shading की drawing कर रहे हैं तो white charcaol की help से आप अपनी drawing को काफी अच्छा बना सकते हैं क्योंकि इस charcoal से आप अपने shading को light और dark कर सकते हैं ज्यादातर इसको white line के लिए भी use किया जाता हैं और अगर आप shading effect बनाए तो उसके लिए भी इसे use किया जाता है मतलब यह है  आपकी compressed Charcoal की ही तरह होती है बस उसका इस्तेमाल आपको अलग तरीके से करना होता है जैसे सॉफ्ट पेस्टल कलर आते हैं तो बैठकर होता है उसी तरह से white charcoal भी प्रयोग होता है drawing को shade करने में अच्छे artist इसे है इस्तेमाल करते है 


∆ Charcoal Powder क्या है 



               ये Powder charcoal  को पीसकर ही बनाया जाता है और यह Charcoal Powder ज्यादातर sketching drawing में ही use किया जाता है इससे काफी अच्छे आपको result भी मिलते हैं इसको इस्तेमाल करने के लिए drawing में इसका तरीका भी अलग होता है charcoal powder के अच्छे result के लिए जिस तरह कि आपकी drawing होती है उसी प्रकार से ये powder use होता हैं उसी से काफी different tones आपको यह powder देता है  है जो use करने में थोड़ा hard होता है और काफी easy भी माना जाता है

                     चारकोल पाउडर बनाने के लिए आप compressed Charcoal को पीसकर भी अपने घर पर ही इस चारकोल powder को बना सकते हैं 

Charcoal Powder का प्रयोग



              इस powder का प्रयोग आपकी ड drawing में strok ना आए इसीलिए इस का use ज्यादातर portrait sketch के लिए किया जाता है क्योंकि portrait drawing में face skin जो होती है उसको soft दिखाने के लिए charcoal pencil ,  compressed Charcoal या hard Charcoal का use नहीं किया जाता है इसलिए ज्यादातर artist Charcoal Powder का ही इस्तेमाल करते हैं और यह आसानी से भी किया जाता है इसका कारण यह है क्योंकि जों face skin की जो होती है वह softly दिखाना होता है इसलिए Charcoal Powder का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है अगर एक अच्छा artist की drawing अगर आप देखते हैं तो इस powder का ही सबसे ज्यादा  प्रयोग अपनी drawing मैं करते हैं इसलिए आज इसकी इतनी demand है और इसके काफी सारे benifits भी  हैं और यह आप की drawing की जो shading tons होते है उसको light ओर dark का एक अच्छा result आपको देता है कम मेहनत में इसलिए आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं इसके काफी अच्छे result ले सकते हैं


आज हमने पढ़ा Compressed Charcoal के बारे में Charcoal Pencil के बारे में Charcoal Powder के बारे में White Charcoal बारे में Vine Charcoal के बारे मैं और इनके बारे में जाना यह किस Drawing के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं और इनके क्या benifits है




0 Response to "Best charcoal chalk for drawing "

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

adz