pencil shading tips ( पेंसिल shades के प्रकार और उनके meaning )
PENCIL
हेल्लो दोस्तो आपको इस blog पर स्वागत है तो आज हम बात करने वाले है pencil के बारे में
सबसे पहले आपको बता देता हूं कि ये जो HB pencil होती है इसकी fullform होती है ( Hard Black ) इसी तरह आगे की pencil के शादे dark हो जाते है जैसे - 2B , 3B etc.
Drawing के अन्दर pencil का सबसे बड़ा role होता है और इस को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि पेंसिल कि जानकारी के बिना आप अच्छी drawing नहीं कर सकते वो इसलिए क्योंकि जिस जगह आपको light Shading चाइए उस जगह पर आपको किस pencil का इस्तेमाल करना है ये आपको पता होना जरूरी है और इसी तरह बाकी pencil के बारे में भी आपको पता होना जरूरी है
जो इस ब्लॉग में आपको बताया गया है हर तरह कि pencil के बारे में तो चलिए शुरू करते है कुछ pencil shade के बारे में ।
HB Pencil
HB pencil जो होती है वो एक शुरआत होती है B shades के अंदर और ये जो B shades की pencil होती है ये soft होती है चलने मैं
तो इसी तरह ये HB pencil light होती है चलने मैं
इसका इस्तेमाल जो होता है वो काफी light Shading के लिए किया जाता है जैसे किसी basic line draw करने में आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है ओर जहां आपको light Shading देनी है वहां पर भी आप इसी पेंसिल का प्रयोग कर सकते है जो काफी अच्छा effect आपको देगी और ये pencil काफी soft चलती है तो और इसका जो shading colour होता है भी काफी अच्छा होता है इसलिए ज्यादातर artist इसी pencil का प्रयोग करते है drawing करने में ।
2B Pencil
बात करे 2B pencil की तो ये HB pencil से थोड़ी dark होती है और इसका इस्तेमाल आप light से dark की तरफ shading कर सकते है जिस तरह आपको shading देनी होती है इस pencil से आप दें सकते हो वो केसे जैसे आपको eye कि तरफ या lips पर ना light ना ज्यादा dark तो आपको सही shading आपको इस pencil में मिल जाएगी और ये pencil आप कह सकते है कि ये pencil आपको last drawing तक काम आएगी क्योंकि इस pencil को आप हर तरह से भी इस्लेमाल में ला सकते है
3B Pencil
इस pencil की जो shading होती है वो थोड़ा अलग होती है वो केसे क्योंकि इस pencil को आप light or dark दोनों तरह से use कर सकते है ओर इस pencil की जो shading आती है वो इन दोनो पेंसिल से अलग आती है एक तो darkness में और एक इसके color में । इस pencil का भी हम ears और neck कि तरफ shading देने के लिए किया जाता है जो काफी अच्छा result देती है 3B pencil के साथ work करना काफी अच्छा होता है अगर आपके पास 3B पेंसिल है तो आप 2B ओर HB दोनों pencil का work इस pencil से कर सकते है
4B Pencil
ये pencil भी 3B pencil कि ही तरह होती है उसी की तरह आप इससे हर तरह की shading में use कर सकते है बस जेसा मैंने पहले भी आपको बताया है number के according ये dark होती है इस pencil से gray shading आपकी start हो जाती है और इस pencil से आप पूरी sketch को draw और उसमे आप shading भी कर सकते है
इस pencil को ज्यादातर face के dark area जैसे eye lence और hair कि back shading में ज्यादा काम में आती है ये pencil जितना मैं जानता हूं काफी अच्छी है ये भी इसका अपना ही काम है shading के अंदर .
5B Pencil
अगर बात आती है pencil Shading की तो आपको बता दूं कि जैसे जैसे pencil के number बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे pencil की lead मोटी होती जाएगी वो इसलिए क्योंकि shading के लिए pencil कि lead का change होना बहुत जरूरी होता है जभी। Shading आपको अच्छी मिलेगी यही कारण है कि pencil की lead मोटी होती जाती है
और 5B pencil कि shading सबसे smooth होती है बाकी pencil से ओर जैसे मैने पहले बताया था कि number के हिसाब pencil colour change हो जाता है
6B Pencil
आपकी जो dark pencil start होती है वो आपकी 6B से start हो जाती है उससे पहले आपकी soft pencil की shading ही होती। है 6B कि pencil आपको dark shading देने के लिए था से start होती है ये pencil आपकी drawing की कुछ parts को dark shading देने के लिए सबसे जरूरी pencil होती है ये और इसका होना आपको sketching में जरूरी है ये सबसे ज्यादा use होती है drawing के अन्दर ओर hight dark shading के लिए सबसे पहले इसे प्रयोग में लाते है फिर इससे ओर ज्यादा dark pencil आती है वो आगे देखिए ।
7B Pencil
इस pencil का मेरे हिसाब से ज्यादा प्रयोग नहीं होता है क्योंकि आप इससे कम shading वाली pencil से भी काम चला सकते है ओर 6B ओर 7B मेरे हिसाब से same ही shading आपको देती है बस थोड़ा बहुत ही फर्क आपको देखने को मिलेगा इस pencil के साथ इसलिए आप इस pencil को ले या नहीं ले जायदा फर्क नहीं आएगा आपकी drawing में इसलिए आगे कि pencil हमे लेनी चाहिए ।
8B Pencil
यह Pencil बाकी pencil से थोड़ा अलग है वो इसलिए ये बाकी सब जितनी soft चलती है ये थोड़ा hard चलती है अपने number के according इसे चलते समय आपको थोड़ा press करना पड़ता है ये pencil 8B आप मान लीजिए एक texture कि तरह आपको shading देती है जो आपस में shading mix नहीं होती ओर texture की तरह आप इससे shading कर सकते है वैसे तो आप इस pencil से normal dark shading भी कर सकते है पर उसके लिए आपको किसी tools की जरूरत पड़ेगी केसे blending stump , paper , tessue इस तरह के tools की लेकिन dark shading आपको चाइए तो इससे अच्छी pencil नहीं इन सभी pencilo मे से तो आपको इससे काम करने में काफी मजा आएगा ओर कुछ अलग इस pencil के साथ आप कुछ अलग सीख भी सकते है
9B Pencil
0 Response to " pencil shading tips ( पेंसिल shades के प्रकार और उनके meaning ) "
Post a Comment