Painting brush tips ( ब्रश के प्रकार )
Basic information for brushes
बात करे brush की तो market में आज हर तरह के brush उपलब्ध है जिसे आप हर तरह की painting या drawing कर सकते है और इन brush कि help आज के समय में आप काफी सुंदर सुंदर painting बना सकते है और आप देख सकते है कि आज के समय में हमारे पास इससे brush available है जिसकी help se आप जैसा चाहे वैसा texture or pattern ले सकते है
जैसे यहां आप brush देख सकते है जिनका कहा पर किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है यह आप पड़ सकते है ।
और इन्हीं brush की help से काफी ऐसे artist है जो काफी अच्छा कमा भी रहे है अपनी कलाकारी को दिखा कर अच्छे artist बन सकते है और brush की सहायता आप कुछ भी बना सकते है और अपने घर को सजा सकते है ।
Round brush
बात करे इस ब्रश कि जो आपके सामने है तो आपको बता दू इस ब्रश का प्रयोग सबसे जायदा होता है एक पेंटिंग के अन्दर में ये नहीं कह रहा कि सभी पेंटिंग में होता है बस ये है की अगर आप छोटा या simple work कर रहे हो तो आपको इसकी ज्यादा जरूरत पड़ेगी इसका भी एक कारण ये है कि ये ना मोटा है ना पतला है बस ये है की ये दोनों तरह से आप इसे प्रयोग मैं ला सकते है जिसके वजह से आपको drawing करने में आसानी होगी और इसलिए इसे round brush कहते है इसकी बनावट गोल होती है । Bold outline के लिए इस brush को अच्छे से कर सकते है
Mop brush
ये ब्रश काफी अच्छा है देखने में भी जैसा कि मैंने फोटो मैं दिखाया है और इस ब्रश को Mop brush कहा जाता है वो इसलिए इसका जो आकार है वो काफी अलग है आगे से थोड़ा round और पीछे से थोड़ा down है इसका इस्तेमाल ज्यादातर उन जगह पर भी किया जाता है जहां आपको color mix करना होता है या उस जगह भी इसका इस्तेमाल भी कर सकते है जिस जगह आपको कलर मिलाना या smooth work करना हो । इस ब्रश का प्रयोग आप soft pastel में भी इस brush का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है
Wash brush
Wash brush एक अच्छा brush है वो इसलिए क्योंकि इस brush का इस्तेमाल आप अपनी painting में background में कलर करने में काफ़ी अच्छा होता है इसके size को अगर आप देखते है तो आप इससे बोल्ड outline के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है । Wash brush इसलिए भी कहा जाता है कि watercolor में इस तरह के brush का ज्यादा फायदा होता है painting बनाने में ये brush अच्छी तरह से कलर करने में आते है और बिना किसी परेशानी के कलर को भर देते है
Rigger brush
अगर बात करे इस brush कि तो ये सबसे ज्यादा helpful brush होते है वो इसलिए क्योंकि यह brush बारीक लाइन को करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत इसी brush कि होती है और इस brush को painting बनाने के बाद में उसकी outline करने के लिए काम मैं आते है इस तरह के brush काफी number में भी आते है जो इससे भी पतले होते है पर हर काम के लिए आपको अलग अलग brush का इस्तेमाल करना होगा ज्यादा महेंगा भी नहीं आता और इससे काम करने में भी मज़ा आता है अगर किसी को इस brush को चलाना आता हो तो वो काफी अच्छी painting बना सकता है जैसे मधुबनी painting जैसे काम के लिए इन brush का इस्तेमाल। होता है ।
Fan brush
आपने देखा होगा कि जो tree होते है वो काफी leaf mix के होते है मतलब इस brush का इस्तेमाल tree बनाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग होता है इस brush कि खासियत ये है कि इस brush का जो design है वो काफी फेले हुए होते है जिस कारण किसी tree या उस तरह का texture बनाने के लिए किया जाता है और अच्छे artist ही इन brush का इस्तेमाल करते है क्योंकि ये थोड़े costly होते है इसलिए छोटे artist simple brush से ही कर लेते है पर इस brush से काम करने का अलग ही painting में दिखता है अच्छा और सही तरीके से एक tree को बना सकते है ।
Angle brush
ये brush जो होता है और है angle जो है वो आप देख सकते है जिस तरह इसका design उसी तरह से ये brush काम करता है जैसे flower बना सकते है stylist font लिख सकते हो free hand drawing काफी अच्छी इससे painting बना सकते है और जिस तरह के brush आप इस्तेमाल करते है उसे तरह कि drawing आप पा सकते है पर ज्यादातर इस brush को हम foower या किसी stylist text writing के काम आता है
Big flate brush
इस brush को आप देखेंगे कि काफी बड़ा size है ओर इसका इस्तेमाल water drawing को करने से पहले water की layer background में कि जाती है जिसकी वजह से आपकी drawing काफी अच्छी बन सकती है और इस brush की काफी demand रहती है एक तरह से इसे base करने के। लिए भी लिया जाता है जो काफी अच्छा भी है बिना किसी strok के आप अच्छा work कर सकते है
0 Response to "Painting brush tips ( ब्रश के प्रकार )"
Post a Comment