Types of pencil used for drawing and learn Shading
Basic information
हैलो दोस्तों जैसा की आप जानते है कि हर drawing को सीखने के लिए पहले उसके tools के बारे में भी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है जिससे आपको drawing या sketching को सीखने में ज्यादा आसानी होती है ओर इन्हीं छोटी छोटी जानकारी से आप जल्दी ओर बहुत ही अच्छी drawing कर सकते है
ओर में आपके लिए इन्हीं important जानकारी के साथ आपके लिए इसे है content को लिखता रहता हूं जिससे आपको एक सही ओर अच्छी जानकारी आप तक पहुंचती रहे ।
तो आज जो हम बात करने वाले है वो है पेंसिल ओर कुछ इससे tools बारे मै जिससे आप sketch या draw कर सकते है तो चलिए मेरे साथ ओर सीखते है ।
Mechanical pencil
तो सबसे पहले हम इस pencil कि ही बात कर लेते है जो एक अच्छी ओर काफी soft pencil है ओर इसको हम mechanical pencil और clature pencil भी कहा जाता है ये pencil normal HB shade की होती है ओर इस pencil की जो lead होती है उसमे आपको अलग अलग size देखने को मिलेंगे जिस कारण आप अपनी drawing कि lines को ओर भी अच्छी तरीके से draw कर सकते है पर सबसे ज्यादा जो sketching में use होती है उसका lead size 0.5 mm में होती है जिसका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है इस size की lead से drawing कि जाती है ओर इस pencil से drawing करने का एक benifits भी है ये
आपको एक ही लाइन देती है मतलब आपको बार बार shopner की जरूरत नहीं है ओर ना ही आपकी लाइन मोटी या पतली नहीं होती है ये pencil आपको अलग अलग company कि आसानी से मिल जाएंगी ओर सस्ती भी इसलिए आप इससे ले सकते है ओर अपनी drawing को ओर भी improve कर सकते है इस pencil की help से आप shading भी कर सकते है
जो पेंसिल की lead का number आप use करेंगे उसी तरह कि आप line या shading पा सकते है में यहां पर कुछ pic आपको दिखा रहा हूं आप समझ सकते है कि केसे लाइन work यहां कितना अच्छा हुआ हुआ तो इसी तरह आप भी prectice करिए ओर drawing को improve कीजिए ।
Normal pencil
बात normal pencil की आती है तो मैं आपको बता दू कि ये pencil जभी अच्छी लगती है जब आप छोटी class में होते हो क्योंकि जब तक आप drawing line में नहीं आते हो जब तक pencil आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हो पर अगर आप drawing line में आ रहे हो तो आपको अपनी पेंसिल को change करना होगा ये normal pencil का work आप कितना भी अच्छा कर लो पर आपको drawing में इतना मजा नहीं आएगा जितना आपको other pencil में आएगा बस prectice आपको ज्यादा करनी होगी ओर में तो खुद एक artist हूं तो आपको drawing के लिए ये pencil में allow नहीं करूंगा बाकी आपको खुद ही अंदाजा हो जाएगा जब आप pencil का पता लगा सकते है ओर काफी अच्छी pencil आपको मिल जाएंगी normal में भी जो आप drawing में use कर सकते है लेकिन graphite या drawing की pencil अलग ही होती है ।
Caseless graphite pencil
इस pencil कि थोड़ी बात अलग ही है इस pencil में आपको wood का cover नहीं मिलता है ये pencil caseless graphite pencil इसलिए ही बोला जाता है इसमें graphite ko cover करने के लिए कोई frame नहीं होता है बात करे इस pencil कि drawing में आपको क्या help मिलती है वो में आपको बता देता हूं कि इससे drawing या आप किसी का portrait बना रहे है तो आपको इस pencil से work करने में सबसे ज्यादा मजा आता है free hand drawing के लिए ये सबसे best pencil है अगर आप outside कहीं भार जा रहे है तो आप इसी pencil se जल्दी ओर shading के साथ आप अच्छी prectice कर सकते है ये pencil थोड़ी soft होती है मतलब आप इस pencil से आप ज्यादा pressor से काम नहीं कर सकते लेकिन इससे drawing करने काफी मजा आता है ओर ये पूरी graphite से बनी है ओर कुछ इसमें नहीं add किया गया है जैसे other pencil में होता है ।
Graphite pencil ek बहुत ही अच्छी pencil है वो इसलिए क्योंकि ये pencil हर एक artist इस्तेमाल करता है ज्यादातर आप देखेंगे जितने भी बड़े saketchers है वो सभी एक graphite pencil का ही प्रयोग करते है वो इसलिए क्योंकि ये pencil एक अच्छी shading ओर बिना किसी dust के आपको shade देती है इसलिए सबसे ज्यादा लोग इसे है इस्तेमाल करते है कुछ graphite pencil सस्ती आती है ओर कुछ महेंगी पर आप जितनी अच्छी graphite pencil लेंगे आपको result भी उतने ही अच्छे मिलेंगे यही कारण है जो new beginners artist होते है वो यही गलती करते है कि उन्हें graphite pencil तो मिल जाती है पर वो सही pencil को नहीं समझ पाते ओर फिर pencil का दोष हो जाता है इसलिए आपको सही जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर आप drawing कर रहे हो तो । आप जितनी भी drawing एक normal graphite pencil से करते है उसकी drawing देखना ओर एक सही graphite pencil से कि गई drawing उसको देखना आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा ओर आपको समझ आ जाएगा कि में यह क्या समझाना चाहता हूं ।
0 Response to "Types of pencil used for drawing and learn Shading"
Post a Comment