-->
How to choose eraser for drawing | एक अच्छी drawing के लिए किस Eraser का प्रयोग करें

How to choose eraser for drawing | एक अच्छी drawing के लिए किस Eraser का प्रयोग करें

 Eraser information


         Hi दोस्तो जैसा आप जानते है किसी भी drawing कि गलती को सुधारने के लिए हमे एक eraser की जरूरत होती है ओर इस गलती को सुधारने के चक्कर में हमे ये नहीं पता होता है कि उस गलती को किस eraser से सुधार सकते है तो इसी problem को दूर करने के लिए आपको में आज बताने आया हूं कि आप किस तरह कि drawing or shading करने के लिए किस तरह कि eraser Ka इस्तेमाल कर के आप एक अच्छी drawing कर सकते है क्योंकि एक eraser की वजह से आप अपनी drawing को खराब ओर बेकार कर सकते है इसलिए drawing करते समय आप इस बात को ध्यान में रख कर shading या eraser Ka प्रयोग करे ।

       आप जो में आपको बताने वाला हूं उसमे मे आपको अलग अलग तरह कि eraser के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप अपने हिसाब से अपनी drawing में use कर सकते है जो आपके काफी काम आएगी तो हर एक line को ध्यान से पढ़े और समझे । 


Normal Eraser 



          देखो कुछ drawing students होते है वो क्या करते है वो अपनी drawing में किसी भी प्रकार कि eraser का प्रयोग करते है चाहे वो कितनी भी अच्छी drawing करता हो या कितनी भी खराब drawing लेकिन को वो eraser का प्रयोग करता है वो एक normal eraser ही होती है जो आपकी drawing में काफी effect डाल सकता है 


तो अगर आप एक normal drawing या एक hight level की drawing करते है तो आपको एक eraser के बारे समझना चाहिए यही  एक कारण होता है  जिससे एक अच्छी drawing भी  खराब हो जाती हैं  

 यही है कि आप एक normal eraser का use ना ही करे तो ज्यादा बेहतर होगा 

अगर आपको background erase करना है तो आप normal erasers का अच्छे से use करे .

        इसका कारण यही है कि जहां आपको light eraser करना हो वहा आप इसका प्रयोग नहीं कर सकते ओर जहां आपको एक mix shading को erase करना होगा आप इसे वहा use नहीं कर सकते 

तो इसलिए आप अगर एक अच्छी drawing चाहते है तो एक अच्छी eraser का use करे जो आपको धीरे धीरे समझ आ जाएगा आगे पड़ कर कि आपको किस जगह पर कि eraser का प्रयोग करना है । 


Kneeded eraser



       ये एक ऐसी eraser है जो आपको काफी help करती है आपकी drawing को improve करने में वो केसे ये भी जान लेते है kneeded eraser का use सबसे ज्यादा किया जाता हैं ओर kneeded eraser की help से आप काफी अच्छी erasing कर सकते हो अगर आपको ये softly चलाना आ जाए तो 


क्योंकि ये eraser एक clay कि तरह होती हैं मतलब kneeded eraser को आप अपने according shape में लाकर आपनी तरह से किसी भी pencil shading को erase कर सकते हो 

गर आपको किसी ऐसी जगह पर eraser का use करना है जहां आप light shading या किसी face के point को hight light करना है तो आप इस eraser से काफी अच्छा कर सकते हैं । और इसको सिर्फ tap करने से ये आपकी pencil Shading को observe कर लेती है जिसके कारण आपको एक perfect shading मिलती है 

                  Kneeded erase को ज्यादातर artist समझ नहीं पाते इसका प्रयोग किस तरह से करना है ओर इसके इतने फायदे हैं use करने के जिससे आपको drawing काफी अच्छी grow कर पाएगी ।  Eyes कि तरफ़ ओर Lips में आप इस kneeded Eraser का use कीजिए


 और normal eraser से काफी अच्छा आपको result मिलेगा । 


Pencil Eraser 



            ये pencil Eraser एक pencil की shape में  होती है जिसको use करने में काफी असानी होती है आप  किसी भी portrait या एक ऐसी drawing करते समय हम ये सोचते है कि ये shading या ये line हम केसे ला सकते है ओर इसकी जानकारी ना होते हुए हम किसी भी eraser का use कर लेते है ओर वो drawing हमारी खराब हो जाती है उसी तरह अगर आपको line shape में erase करना हो तो आप एक pencil eraser का use काफी अच्छी तरह से कर सकते है ये चलाने में काफी आसान ओर आपके control में होती है क्योंकि अच्छे artist इस eraser का भी उसे करते है अपनी drawing में अगर आपको hair draw करने है तो आपको इस pencil eraser कि काफी help मिलेगी ।


          वैसे तो आप Beginner artist है तो आपको शायद आपको ये eraser ना मिल पाए या आप इतने पैसे नहीं दे पाए एक ऐसी eraser के जो आपको काफी महेंगी या आपके कम ही प्रयोग मे आए इसलिए आप अपने according के अनुसार eraser का प्रयोग कर सकते है पर आपको अपनी drawing के अनुसार eraser का ही प्रयोग करना चाहिए ।


Electric Eraser 



           अगर आपको एक perfect और clear ersering चाहिए जो आपकी एक white colour कि तरह चाइए तो आप Electric eraser का प्रयोग करे 


वो क्यों में आपको बता दूंगा ज्यादातर artist जो होते है जो बड़े level पर drawing या realistic drawing बनाते है वो इस eraser का use करते है ओर ऐसा नहीं है ये आपको काम नहीं आएगी ।

    इस electric eraser का ज्यादातर आपको hair में जरुरत पड़ती है


 ओर eye lence में आपको इस eraser का देखने को मिल जाएगा और ये थोड़ी ज्यादा costly आती है इसलिए beginners artist कम ही इसे ले पाते है पर इसका प्रयोग करने से आप एक realistic drawing पाते है इसीलिए ये electric Eraser वही use करते जिसे high drawing करनी होती है ।


               जिस तरह से आप drawing करते है आपको अपनी drawing के लिए उसी तरह कि eraser की जरूरत पड़ती है ओर आप उसी के बारे में नहीं जानते तो आप जैसी drawing चाहते है वैसी नहीं पा सकते इसलिए drawing field में है तो आप इस तरह की छोटी छोटी बातों को ध्यान देना बहुत जरूरी है ओर आपके लिए ही में इस तरह के topic लाता रहूंगा । 


आप इस link पर click कर के full video में समझ सकते है ओर अच्छे से तो लाइक ओर शेयर जरुर करे ।

https://youtu.be/Vj8m0vdYhGI





0 Response to "How to choose eraser for drawing | एक अच्छी drawing के लिए किस Eraser का प्रयोग करें "

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

adz