How to draw lips step by step ( केसे आप लिप्स को बना सकते है आसान तरीके से )
Basic introduction
हेलो दोस्तों इस Blog पर आप सभी का स्वागत है तो आज हम बात करने वाले हैं Lips कैसे बनाते हैं Lips बनाने के लिए आपको जिस साधारण तरीके से आप किसी भी Face के Lips को बना सकते हैं बस आपको करना क्या है जिस तरह भी मैंने यहां Topic और Photos दिए है आप उन सभी को Follow करके एक अच्छी तरह Lips Drawing बना सकते हैं Lips की Drawing को ध्यान में रखते हए तो यह मैंने आपके लिए Blog लिखा है कछ Drawing Students होते हैं जिनको Lips बनाना नही आता लेकिन इस Blog की Help से आप किसी भी Lips की Drawing को बना सकते हैं बहुत ही आसान और साधारण तरीके से बना सकते है तो शुरू करते हैं इस Blog को लास्ट तक पढ़ना है बीच में नही छोड़ना है चलिए मेरे साथ फिर शरू करते है ।
Use line and make perfect lips
तो Lips बनाने के लिए अगर आप किसी का Portrait बना रहे हैं या किसी की Face की Drawing कर रहे हैं उसमें आपको Lips की Problem आ रही है तो आप क्या करेंगे एक सही साइज लेकर Lips के लिए एक Center लाइन को Draw करेंगे जिस तरह मैंने यहा पर एक Line Draw की है आप फोटो में देख सकते हैं उसी तरह आप एक Line Draw करेंगे ऊपर वाले Lips के लिए आप उप्पर space छोड़ेंगे और नीचे वाले Lips के लिए नीचे space छोड़ेंगे । उसके बाद जो हम आगे की drawing करेंगे उसमे हम देख सकते है कि ये कितना सही तरीका है ।
Lips center point
उसके बाद जो हमे करना है Line Draw करने के बाद हम Line के बीच में एक हल्का सा Line को घुमा देंगे जो हमारे Nose के बीच में Line होती है उसके सामने ही इसका ये फायदा होगा कि आपको Lips का जो Center Point है वो आपको पता चल जाएगा इसलिए हमे ये Draw करना होता है एक सही Lips बनाने के लिए ।
Joint a line
अब हम Lips की Center line के साइड में दो Dot लगाएंगे जिसमें हमे Lips की लांबाई का पता चलेगा और बाद में जो हमने बीच में line को बनाया था उसके दोनों तरफ हम उन्न Point पर मिला देंगे और line के नीचे हमे थोड़ा सा उप्पर की तरफ घुमाना भी है जो हमारे Lips Drawing में जरूरी है ।
Make Lips V shape
अब हमे उप्पर के Lips को बनाने के लिए Line के उपर जो बीच का Point है वहां पर हमे एक V बनाना है जो हमारे Lips Drawing में सहायता करेगा उस V को उतना ही रखे जितना आपको Lips चाहिए इससे ये होगा आपको सही और एक Perfect Lips चाइए तो आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा और Drawing को करना होगा ।
Curve line
अब जो हमे करना है इस V को हमे उन Dot पर मिलाना है जो Lips के साइड पर है और मिलने से पहले आपको अपने Photo या जिस किसी में से भी आप Drawing कर रहे है उसके Line को देख कर उसी तरह आपको अपने Lips की Lime को बनाना है किर आपकी drawing भी अच्छी बन सकती है ।
Draw a down lips line
जिस तरह से हमने उप्पर वाले में सीखा था उसी तरह आपको नीचे वाले Lips को बनना है ओर आपको नीचे वाले Lips में Line बनाते समय ये ध्यान रखना है की आपको नीचे की Line को मिलाना नही है बस एक हल्की सी Line को Draw करना है एक shape देने के लिए ।
Start shading with HB pencil
अब हमारी Lips की सारी जो भी Basic Line बन गई है अब हमे इसमें अगर shading करनी हो तो हमें ठीक लगे आप उससे भी कर सकते है लेकिन में यहां पर HB Pencil का प्रयोग करूंगा । मैंने यहां पर नीचे वाले Lips को शरू किया है आपको भी नीच से ही शरू करना है ।
Upper lips shade
उप्पर क लिए आप उसी तरह से शुरू कर सकते है जिस तरह आपने नीच से शरू किया था बस उप्पर के Lips में आपको ये ध्यान में रखना है कि उप्पर की तरफ से Shading होगी जाभि आपको Drawing Lips में Shading जो होगी वह नीचे से उप्पर अच्छी लगेगी और इसकी वजह से आपको लिप्स मैं जो देखने को मिलेगा वो यह होगा कि आपको एक सही तरीके से एक Lips को Lips बना सकते हो।
Use some material for सारे Steps best shading
सारे steps को पूरा करने के बाद जो सबसे महत्वूर्ण बात है जो Drawing में जो देखने को काफी सुंदर और एक अच्छी दिखने वाली एक art बना देती है तो चाइए देखते है वो क्या है । तो ये सब होने के बाद आपको Cotton , cloth , या कोई Tissue paper इन सभी में से आपको
जो ठीक लगे आप ले सकते है और Lips में आपको बड़े आराम से shading करनी है Shading करते समय ध्यान रखें कि Shading Light और dark shading दोनों बातो का ध्यान रखते हुए आपको shading करनी है ।
I hope u like this post
तो देखा आपने किस तरह से हमे एक अच्छे Lips Shading करनी है जो बना लिया वो भी कुछ आसान तरीकों से इस तरह से आपको भी prectice करनी है और एक अच्छे Lips को बनना है शायद मेरे इस post से सभी को समझ आ गया होगा की आपको किस तरह और केसे करना है ।
Mast bhai..
ReplyDelete